Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 : इंडियन एयरफ़ोर्स में निकली भर्ती, ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ देखें

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 : Indian Airforce के अंतर्गत Different Category के लिए भर्तियाँ जारी की गई हैं! जिसके कुल पदों की संख्या 304 है! इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 से शुरू की जा चुकी है! इसके साथ ही इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी  28 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है! इंडियन एयर फ़ोर्स भर्ती सम्बंधित पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरुर पढ़ें!

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 Post विवरण

अगर कोई अभ्यार्थी इंडियन एयर फोर्स भर्ती के लिए इच्छुक है, तब जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, इस भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 304 है, जिसमें से विभिन्न Category की भर्तियों की संख्या के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई तालिका को देख सकते हैं!!

 

कुल पदों की संख्या 304
वर्ग  पोस्ट का नाम  पुरुष महिला कुल 
AFCAT Flying 18 11 20
Ground Duty (Tech) AE (L) 88 23 32
Ground Duty

(Tech)

AE (M) 36 9 24
GD

(NON Tech)

Admin 83 4 5
GD

(NON Tech)

Accounts 10 2 13
GD

(NON Tech)

LGS 13 2 13
Metrology Entry Motorogy 8 2 11
GD Education 7 2 10
GD Weapon System 14 11 17

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

अगर आप इस भर्ती से जुडी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तब इस आर्टिकल में ऑफिसियल इनफार्मेशन के अनुसार प्रदान की गई जानकारी को पढ़ सकते हैं, जिसका पूर्ण विवरण नीचे दी गई तालिका में दिया गया है!

 

AFCAT Flying Educational Qualification
AFCAT Flying 12th/ BE/ Btech + Math + Physical
GD

(NON Tech)

LGS 12th+ Math + Physical(60%) / Engineering, Technology 4 Year Degree
GD

(NON Tech)

Admin Graduate (60%), Physical Qualification – पुरुष लम्बाई (157.5 CM)

महिला लम्बाई (152 CM)

GD

(NON Tech)

Accounts NCC Air Wing Senior Division C सर्टिफिकेट
Metrology Entry Motorogy Check On Official Website

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 Age Limitation

इस भर्ती के लिए न्यूनतम और अधिकतम सीमा का निर्धारण की गई है! इसके अलावा कुछ आरक्षित वर्ग के लिए भर्ती विभाग की तरफ से आयु सीमा में छुट भी दी गई है! 

  • AFCAT Flying बैच के लिए आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष और मैक्सिमम 24 वर्ष होनी चाहिए!
  • GD Tech/ Non Tech के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 26 रखी गई है!
  • अन्य केटेगरी के लिए आयु सीमा की डिटेल, आप भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं!

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 एग्जामिनेशन विवरण

इस भर्ती के लिए परीक्षाए दो स्तरों में होगी, पहली लिखित परीक्षा होगी और दूसरी में अभ्यर्थी का इंटरव्यू लिया जाएगा! इन दोनों स्तरों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए निचे पढ़ें!

लिखित परीक्षा

  • लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे की समय अवधि निर्धारित की गई है!
  • परीक्षा में 100 प्रश्न आएंगे!
  • प्रश्न पत्र कुल 300 अंक का होगा!

SSB Interview

  • इंटरव्यू में पहले स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा!
  • ग्राउंड एक्टिविटी के साथ इंटरव्यू लिया जाएगा

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 Salary

इस भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार हमें आवेदकों की प्रतिमाह  सैलरी का विवरण प्राप्त हुआ है! जिसके अनुसार सैलरी का विवरण आप निचे पढ़ सकते है!

  • इंडियन एयरफोर्स भर्ती के लिए न्यूनतम सैलरी 56100 रुपए रखी गई है
  • वहीं इस भर्ती के लिए अधिकतम सैलरी 177500 रुपए प्रतिमाह रखी गई है!
  • इसके अलवा सेलेक्ट अभ्यर्थी के लिए अन्य भत्ता प्रदान करने का प्रावधान है!

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 इम्पोर्टेंट दस्तावेज

जो कोई अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास भर्ती विभाग द्वारा निर्धारित किए गए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जरुर होने चाहिए, तभी वह इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं! भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के लिए निचे पढ़ें!

  • अभ्यर्थी का अपडेट आधार कार्ड
  • 10th की मार्कशीट 
  • 12th की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन डिग्री 
  • इंजीनियरिंग डिग्री
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बर्थ सर्टिफिकेट 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • NCC  C सर्टिफिकेट

Also Read : Uttar Pradesh Bhagya Lakshmi Yojana : 50 हजार रुपए पाने के लिए, अभी करें आवेदन

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024 Fees डिटेल

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के साथ अभ्यर्थी को कुछ शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है, यह शुल्क भर्ती विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है! सभी जाती वर्गों के लिए एग्जाम फीस एक सामान रखी गई है! इसलिए सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय 500 रुपए तक का भुगतान करना पड़ेगा!

Indian Airforce AFCAT Bharti 2024  के लिए आवेदन कैसे करें

इंडियन एयरफोर्स भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सभी छात्र इस भर्ती के लिए 28 जून 2024 से पहले अप्लाई कर सकते हैं जिन अभ्यर्थियों के पास इस भर्ती संबंधित सभी पत्रताएं मौजूद है और बताए गए उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो बॉयज भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं भर्ती संबंधित आवेदन प्रक्रिया को नीचे पढ़ सकते हैं। 

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • अब यहाँ पर आपको Sign Up वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • अब आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाएगा जहां पर नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी पड़ेगी!
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर की मदद से OTP वेरिफिकेशन करना होगा!
  • अब आपको आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा!
  • प्राप्त आईडी और पासवर्ड की मदद से आपको इस वेबसाइट पर लॉगइन कर लेना है!
  • वेबसाइट पर लोगिन करने के बाद आपको भर्ती संबंधित फार्म का लिंक मिल जाएगा आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है। 
  • अगले स्टेप में आपके सामने भर्ती संबंधित ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा अब आपके यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को टाइप कर लेना है और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • अगले स्टेप में आपको भर्ती संबंधित 550 रुपए की फीस का भुगतान करना पड़ेगा। 
  • आखिर में आपको आवेदन फार्म को सेव कर लेना है।

Leave a Comment